आज कल जैसे जैसे इन्टरनेट की दुनिया बढ रही है वैसे वैसे हर एक व्यक्ति से सुनने को मिल रहा है कि क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) या Bitcoin , Ether,Xrp व अन्य Cryto Assets का नाम सुनने को मिलता है । आज मै आपका Adword ऐसी ही भारत के एक क्रिप्टो करेंसी जिसका नाम Polygon(matic) के बारे मे बताने जा रहे है चुकि यह क्रिप्टो ने पिछले 2-3 सालो मे इसके जितने भी होल्डर है उनको 200 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है ।
What is Polygon Matic in Hindi
Polygon Matic एक प्रकार की भारत की Digital Crypto Currency है । यह एक प्रकार की Open Source Block Chain है । जो इथेरियम ब्लाकचैन के उपर Run करता है । Polygon Matic 2017 मे इथेरियम पर बन रहे डैप्स Application पर अत्याधिक Fees पर Time Taking process को कम करने के लिए डेवेलप किया गया था । जिसे उस समय मे मैटिक नेटवर्क के नाम से जाना जाता था ।
Polygon Matic जब Market मे आया तो उसने Layer-2 Scaling Solution लांच किया जिससे दुनिया भर में dApps विकसित करने वाले डेवलपर्स को बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त हो गयी तथा Ethereum Blockchain पर बनने वाले डैप्स Application पर लगने वाले समय व फिस का समाधान करने के बाद dApps डेवलपर्स के लिए एक अच्छा विकल्प बन गया और इसकी लोकप्रियता बढ गयी और आज भी बढती जा रही है ।
Polygon का मैटिक टोकेन एक इथेरियम प्लेटफार्म पर ERC -20 Token है इस क्रिप्टो टोकन का मैन यूजकेस किसी भी ट्रान्जैक्सन को Fast बनाने के साथ साथ Low Fees और टोकन को स्टैक करने पर अर्निंग के मौके भी देता है । मैटिक की पापुलरिटी के हिसाब से मार्केट कैप बढ जाने पर दुनिया के टाप 20 क्रिप्टो प्रोजेक्ट मे भी शामिल हुआ है ।
the financial world is evolving rapidly with the tokenization of traditional assets.
institutions are increasingly turning to polygon’s scalable, secure, and efficient blockchain solutions to revolutionize finance.
here are a few of those innovative projects 🧵 pic.twitter.com/oTOZ5vfa6M
— Polygon | Aggregated (@0xPolygon) July 3, 2024
Polygon Matic के फायदे क्या है
- More Security Option:- Polygon Blockchain एक अधिक सुरक्षित और High Quality Service प्रदान करने वाला Community है।
- Fast layer-2 Solution: Polygon एक लेयर-2 स्केलिंग सॉल्यूशन है जो दुनिया भर में dApps विकसित करने वाले डेवलपर्स को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करता है।
- Strong Community forever: Polygon Blockchain का एक Strong Cummunity है जिसमें विभिन्न डेवलपर्स, Businesses, और users के बीच एक Pull समुदाय है।
- Low Transaction Fees :- Polygon, जो Ethereum Blockchain के ऊपर आधारित है, आपको बहुत कम Transactioin फीस के साथ best ट्रांजैक्शन करने की सुविधा प्रदान करता है।
Matic कैसे काम करता है ।
Matic Token का उपयोग कई अन्य Crypto Exchanges पर भी किया जाता है जहाँ से आप मैटिक को किसी अन्य Crypto Currency के माध्यम से Buy और Sell कर सकते है । MATIC टोकन को विभिन्न Web 3.0 Projects और dApps के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही Developer को dApps Develop करने मे Faster Transaction के साथ साथ स्कैबिलिटी भी मिलती है ।
How to Buy Matic coin in Hindi मैटिक क्वाइन को कैसे खरीदे ।
Matic Token या मैटिक क्वाइन को खरीदने के बहुत से तरीके है आप किसी भी तरीके से खरीद सकते है लेकिन अगर देखा जाये तो आप इंडिया से रहने वाले है तो आपको खरीदने के लिए सबसे आसान तरीका ढूढना होगा । हम आपको सरल तरीके से बताने की कोशिश करते है कि आप Matic Coin को आसानी से इंडिया मे रहते हुए कैसे खरीद सकते है ।
दोस्तो अगर आप मेरी बात माने तो आप Matic Coin को किसी भी इन्टरनेशन Exchange जैसे कि Binance , Bybit और Kucoin जैसे बड़े एक्सचेंज के अगर अपने किसी भी क्रिप्टो को खरीदते है तो यह आपके फ्यूचर के लिए बहुत ही बढिया होगा क्योकि भारत मे अभी भी कोई बेहतरीन एक्सचेंज नही है जो इन बड़े इन्टरनेशन एक्सचेंजो को मात दे पाये । फिर भी हम आपको भारत मे ही एक एक्सचेंज Wazirx जिस पर आप अपना Account Open कर आसानी से भी खरीद सकते है ।
किसी भी क्रिप्टो को Buy करने के लिए कुछ रुल्स जरुर फालो करने चाहिए ।
- सबसे पहली बात आपको ध्यान देनी है कि आप जिस क्रिप्टो एक्सचेंज से अपने टोकन को खरीदना चाहते है उसका इन्टरफेस यूजर फ्रैन्डली है कि नही ।
- यह भी देखने की जरूरत है कि उस क्रिप्टो प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग फीस काफी या अन्य प्लेटफार्म से कम होना चाहिए ।
- सुरक्षा की दृष्टि से उन क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर केवाईसी की सुविधा को ताकि आपका फन्ड सेफ रहे ।
WazirX Exchange जो कि भारत के लिए का सबसे भरोसेमंद Platform है। यह आपको High quality Speed व केवाईसी के साथ साथ तेजी से Buy-Sell करने हेतु सुविधा प्रदान करता है। तथा इस एक्सचेंज के माध्यम से आप किसी भी दुसरे एक्सचेंज ऐप पर आप अपने क्रिप्टो टोकन को आसानी से भेज सकते है।
Creat account on Wazirx in India हिन्दी
Wazirx पर खाता खोलना बहुत ही आसान है और आप आसानी से खाता खोलकर आप ट्रेडिग कर सकते है हम आपको कुछ स्टेप बताने जा रहे है आपको नियमत: फालो करना पडेगा जिससे आप सीख कर आसानी से ट्रेड कर पायेगे ।
Step 1- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर मे जाकर सर्च करना है Wazirx App और उसको डाउनलोड कर लेना है । डाउनलोड करने के बाद आपको उस एप को अपने मोबाइल फोन मे ओपन करना है ।
Step 2- एप को ओपन करने के बाद आपको Email Id , Password , Confirmed Password इन्टर करने के बाद Terms And Service पर चेक क्लिक करना है उसके बाद Signup वाले बटन पर क्लिक कर देना है ।
Step 3- एप पर जब आप Signup बटन पर क्लिक करगें तो जिस ईमेल को आपने साइनअप करने से पहले इन्टर किया था उस इमेल आईडी पर एक सत्यापन मेल दिखाई देगा जो वजिरक्स कंपनी की तरफ से आपको भेजा गया होगा उसपर क्लिक करके आप सत्यापित कर लेगे ।
Step 4- आपका ईमेल सत्यापित हो जाने के बाद, अगला कदम मोबाइल पर एसएमएस और ईमेल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से अपने फोन नंबर को सत्यापित करना है। जब आप अपना नंबर सफलतापूर्वक सत्यापित कर लेते हैं, फिर आप पूर्व मे सबमिट किये गये इमेल और पासवर्ड के माध्यम से WazirX Exchange पर Login कर लेगें ।
Step 5- Login करने के बाद आपको अब केवाईसी करने की जरूरत पडेगी आपको अपना व्यक्तिगत पर्सनल डाटा भरना पडेगा जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि, पता, पैन विवरण और उसकी एक वर्चुअल प्रति, आधार विवरण और उसकी एक वर्चुअल प्रति और केवाईसी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी एक तस्वीर (एक सेल्फी) संलग्न करेगे । ‘सबमिट फॉर वेरिफिकेशन’ पर क्लिक करेगें । और आप कुछ समय के लिए केवाईसी अप्रुवल का Wait करेंगे जैसे का आपका खाता अप्रुव हो जायेगा आप मैटिक क्वाइन को खरीद व बेच सकते है या किसी दूसरे एक्सचेंज पर भेज भी सकते है ।
और अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते है ।
Matic coin Price Prediction in hindi
Matic Coin जो की इथेरियम के लेयर टू स्केलिंग सल्यूशन पर कार्य करता है और dApps Developer के लिए भी हर प्रकार की संभावनाये प्रोवाइड करवाता है । हम यह भी कह सकते है कि यह मैटिक क्वाइन इथेरियम प्लेटफार्म पर लेयर टू के लिए कार्य करता है और यूजर के बेस्ट सर्विस उपलब्ध कराता है जिससे इसे इथेरियम का एक कंपटिटर भी माना जाता है । किसी भी प्रोजेक्ट का प्राइस मार्केट डिमांड पर कार्य करता है जैसे कि अगर जिस किसी के प्रोजेक्ट के यूजकेस बढते है और लोग अधिक मात्रा मे उस प्रोजेक्ट मे निवेश करते है तो उस प्रोजेक्ट को लांग टर्म मे बढना ही होता है ।
Ripple(XRP) Coin Price Prediction in 2025
और रही इसके Price Prediction की तो यह पोस्ट लिखते समय इसका प्राइस 0.88$ है चूकि यह पिछले 2021 Bull Run मे 2.56$ का ATH (all time high) लगाकर आया था और इस प्रोजेक्ट के अन्दर इतनी पोटैन्शियल है कि ये 2024 bull run मे कम से कल 10$ आकड़ा पार कर लेना चाहिए । मैटिक की एक्टिव टीम जिस प्रकार से कार्य कर रही है । उस हिसाब से अगर फ्यूचर मे सब रही रहता है तो हम 2030 तक Matic Coin Price 50$ भी देख सकते है ।
इसे भी पढे– इथेरियम क्या है Price Prediction in 2025