Ethereum kya hai ईथर क्या है, कैसे खरीदे Price Prediction in Hindi

Hello Friends मै Adword आपका स्वागत करता हूँ आज के इस पोस्ट मे मै आपको बताने जा रहा हूँ कि Ethereum kya hai और कैसे काम करता है आप Ethereum को कैसे खरीद सकते है क्या 2025 तक Ethereum का Price Prediction क्या हो सकता है ।

सबसे पहले अगर बात करे तो ये Blockchain की दुनिया इतनी तेजी के साथ आगे बढ रही है कि हर कोई इसके बारे मे जानने लगा है और जो नही जानता है वह जानना चाहता है ।

Ethereum kya hai

Ethereum एक ब्लाकचैन टेक्नोलोजी है Decentralize Application Software (dapps) को विकसित किया जाता है । अगर Decentralized App की बात करें तो ऐसे ऐप जो किसी के अधीन Centralized नही होते है इस पर किसी विशेष व्यक्ति या Company का कोई अधिकार नही होता है । Decentralize Apps मे अगर आपका शेयर है तो उस शेयर पर सिर्फ आपका अधिकार है इसकी सबसे बढिया चीज यह है कि इसको कोई मैन्यूपुलेट नही कर सकता है । अगर Ethereum की बात करे तो Ethereum का Development live पूर्ण रूप से 2015 मे हुआ था ।

Ethereum ke features

  • Decentralized Autonomous Organizations
  • (DAOs Decentralized Applications (Dapps)
  • Ethereum Virtual Machine Smart Contracts. Ether
  • Ether (ETH) is Ethereum’s cryptocurrency

Ethereum blockchain सभी blockchain से अलग तरिके से काम करता है ETHEREUM Blockchain मे Smart Contract का प्रयोग किया जाता है । Smart Contracts की अगर बात करें तो यह एक Specific Code की तरह होते है जिसका यूज करने से payment transactions, asset exchange, voting systems इत्यादि चीजे बेहतर तरिके से अपने आप Excute होती है ।

इथेरियम को कैसे खरीदे – Buy from Here

Ethereum टेक्नोलोजी ने Decentralized Application और blockchain Based Business को Development के लिये आसान और Secure बना दिया तथा ईथेरियम की टेक्नोलाँजी decentralized finance (DeFi) aur non-fungible tokens (NFTs) के लिए भी काम करता है । यही कारण है कि आज के मार्टेक मे Ether की जबरजस्त डिमान्ड है ।

Ethereum की Stacking क्या होती है

अगर आप इथेरियम मे निवेश कर रहे है तो आप इसकी Stacking करके भी काफी मुनाफा कमा सकते है इसके लिए आपको इथेरियम को इसके वालेट पर या किसी Exchange पर इथेरियम को Stack करना होगा जिससे आपको काफी मुनाफा हो सकता है । दरअसल Stacking के लिए आपके पास कम से कम 32 इथेरियम से ज्यादे होने चाहिए जिससे आप स्टैकिंग के लिए वैलिडेट हो जाये

Ethereum की Stacking कैसे की जाती है

अगर आप ईथेरियम के निवेशक है तो इसमे आपको अपने इथेरियम फन्ड की जो Quantity होगी उसको Stack कर देगें यानि की उसको blockchain पर कुछ समयावधि के लिए उसको लाक कर दिया जायेगा फिर उस समयावधि के अन्दर उसको बेच नही सकते है और ना ही उससे खरीद सकते है लेकिन आपको उसके बदले कुछ रिवार्ड दिये जाते है जिससे बड़े बड़े इनवेस्टर काफी अधिक मात्रा का मुनाफा कमाते है । Stack किये गये इथेरियम उस समयावधि के अन्दर blockchain transaction Network मे यूज करता है ।

 

 

1 thought on “Ethereum kya hai ईथर क्या है, कैसे खरीदे Price Prediction in Hindi”

Leave a Comment